
केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण,बैठक कर अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश
आरा:-केंद्रीय ऊर्जा राज्यमंत्री सह आरा सांसद आर के सिंह आरा पहुंचे।कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अपने संसदीय क्षेत्र के सदर अस्पताल का किया निरीक्षण।मंत्री आरके सिंह ने कोविड़ को लेकर मेडिकल टीम और जिलें के अधिकारियों के साथ बैठक भी किया।सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर मंत्री ने स्थिति का जायजा लिया और कई तरह का दिशा निर्देश दिया.वही आरके सिंह ने डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ के साथ मारपीट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर कोई डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करता है तो उसे सिधे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा और जेल में भी उन लोगों को पिटाई की जाएगी।केंद्रीय मंत्री ने भोजपुर जिला प्रसाशन को निर्देश देते हुए कहा कि अगर ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर कोई भी हाथ उठायेगा तो वो सीधे जेल जायेगा और जेल में भी उसकी पिटाई होगी।
वही सदर अस्पताल में वेंटिलेटर की व्यवस्था करने की बात मंत्री के द्वारा कही गई है।आर के सिंह ने कहा कि वेंटिलेटर भेजवा दिया गया है लेकिन ट्रेनिंग के अभाव में वेंटिलेटर इस्तेमाल नही हो रहा है जल्द से जल्द इस वेंटिलेटर का इस्तेमाल अस्पताल में शुरू करवाया जायेगा और आगे उन्होंने कहा कि आरा में जो प्राइवेट क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर है वो अपने क्लीनिक को बंद ना करे बल्कि सुरक्षित रहते हुए मरीजो को देखना शुरू करे ताकि किसी भी तरह की मरीज को परेशानियां झेलने नहीं पड़े और अपना इलाज सही ढंग से करवा सके।