विद्यार्थी परिषद ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
भोजपुर के प्रसिद्ध डॉक्टर कोरोना महामारी से बचाव हेतु टेलीफोननिक एवं ऑनलाइन माध्यम से देखेंगे मरीज को
करोना से बचाव एवं जागरूकता हेतु भोजपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के साथ विद्यार्थी परिषद ने किया वेबीनार
सोनू शर्मा /आरा:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भोजपुर इकाई के द्वारा करोना से जागरूकता एवं बचाव हेतु भोजपुर के प्रसिद्ध डॉक्टरों के साथ वेबीनार किया गया। यह वेबीनार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र पालीत सर के देखरेख में संपन्न हुआ। ऑनलाइन वेबिनार को संबोधित करते हुए डॉ दीपक कुमार ने बताया गया करोना का सेकंड स्टेज से बहुत कम दिन ही बच कर रहना है लेकिन जितना दिन रहना है उतना दिन पूर्णतः सेफ रहना है। डॉ विजय गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थी परिषद के सभी युवाओं से यह मेरा आग्रह है कि जिस तरह से समाज में अफवाहें फैलाई जा रही है उसको रोकने में मदद करें कोरोनावायरस से लोग मर ही नहीं रहे हैं बल्कि कोरोना से बचने वाले की संख्या ज्यादा है और यह सात्विक सत्य है ज्यादा से ज्यादा 15 दिन हम लोग को बच के रहना है इसके बाद सब सामान्य स्थिति हो जाएगी किसी भी प्रकार की कोई भी सिम्टम दिखती है तो पहले कोराना समझकर ही दवा लें ज्यादा से ज्यादा प्रयास करें कि किसी के संपर्क में ना आए डॉक्टर की विशेष जरूरत नहीं है घर पर है इसको ठीक कर सकते हैं अगर विशेष परिस्थिति में कोई दिक्कत होती है तो आप हमारे नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। वही एम्स नई दिल्ली के जनरल फिजिशियन डॉक्टर रामेश्वर तिवारी ने बताया कि यह बीमारी से हम अपने अनुशासन से जीत सकते हैं मास्क लगाने की बात है खुद को सेनीटाइज करने की बात है तो करना है बहुत लोग अब भी इस को मजाक में ले रहे हैं और उनके मजाक के चलते खुद के अलावे कई लोगों को संक्रमण कर देते है। वही एम्स पटना के डॉक्टर सागर आनंद ने बताया कि इस बीमारी से घबराना नहीं है बस परहेज करते रहे, अनुशासन में रहें, घर पर रहे ,सयंमित रहें, सुरक्षित रहें। वही रेड क्रॉस के पूर्व सेक्रेटरी डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने इस वेबीनार का संचालन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ताओं में प्रदेश महामंत्री अमित सिंह, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य छोटू सिंह,जिला संयोजक भुवन पांडेय, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य चंदन तिवारी,प्रकाश बजरंगी ,ऋतुराज चौधरी, अनुराग सांसद, कृष्णकांत पांडेय, राजन कुमार , अनामिका केसरी, श्वेता कुमारी , दिप्ती कुमारी, अंजली कुमारी सहित बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे।