जैन कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनाई वीर कुँवर सिंह जयंती
सोनू शर्मा/आरा:- जैन महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा जूम एप के जरिए ऑनलाइन वेबिनार का आयोजन किया गया जिसमें बाबू वीर कुँवर सिंह के जयंती पर “विजय दिवस” मनाया गया एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं वेबिनार की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रो शैलेन्द्र कुमार ओझा ने की। उन्होंने बताया कि बाबू वीर कुँवर सिंह 80 वर्ष के उम्र में अंग्रेजों से लड़ाई ली थी उनको याद कर प्रेरणा लेते हुए आज हमलोगों को कोरोना से लड़ने की जरूरत हैं। उन्होंने तलवार और घोड़े से लड़ाई लड़ी थी और आज हम सबको मास्क और सेनेटाइजर से लडाई लड़ने की जरूरत है। संचालन स्वयंसेविका पायल सिंह ने किया। वहीं भाषण प्रतियोगिता में बीबीए, बीसीए, बॉटनी, जूलॉजी, इकनॉमिक्स, जयोग्रॉफीजयोग्रॉफी, इंग्लिश से बढ़ चढ़कर बच्चों ने भाग लिया। इस भाषण प्रतियोगिता के न्याय समिति के रूप में डॉ अखिलेश कुमार हिंदी विभाग, डॉ पूर्ति माहौर दर्शनशास्त्र विभाग एवं डॉ अरविंद कुमार इतिहास विभाग,अंकुर त्रिपाठी इंग्लिश विभाग से थे। मौके पर आर्यन प्रकाश,सनोज कुमार,निखिल ,रविशंकर उपस्थित थे।