
माले कार्यकताओं ने मनाया 52 वीं वर्षगांठ
रुपेश/कोईलवर:- प्रखंड अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर भाकपा माले का सैकड़ों लोगों ने 52वीं वर्षगांठ मनाया।जिसमें चांदी,मानिकपुर, बीरपुर, कायमनगर सहित विभिन्न जगहों पर इस अवसर पर लोगों ने अपने तमाम शहीदों और गुजर चुके नेताओं को अपनी सम्मान भरी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।और हम फासिस्ट मोदी सरकार के शिकंजे से अपनी राज प्रणाली की लोकतांत्रिक संवैधानिक रूपरेखा तथा जनता के अधिकारों की रक्षा के लिए कठिन लड़ाई लड़ रही भारत की जनता का गर्मजोशी भरा क्रांतिकारी अभिनंदन करते हैं। हम भाकपा माले का 52वीं वर्षगांठ कोईलवर प्रखंड के दर्जनों गांव में धूमधाम से मनाया गया वहीं इस कार्यक्रम में कोईलवर नगर में भाकपा माले नगर सचिव भोला यादव के नेतृत्व में भाकपा माले का स्थापना दिवस मनाया गया है।
जिस में उपस्थित कोईलवर बड़हरा प्रभारी नंद जी बिजय माली, भागीरथ माझी ,जलपुरा तापा में भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य बलेश्वर रजक उतम रजक जोगता में भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य मनोज सिंह, शशिभूषण पंडित, राजकुमार यादव, कुमार पासवान, जिला कमेटी सदस्य विष्णु ठाकुर शिव कुमार यादव, शनि यादव, जहनपुर में बैकुंठ राम,चंद्रमा राम,धमेंद्र राम सहित विभिन्न लोग मौजूद थे।