अनियंत्रित वाहनों के परिचालन से फोरलेन पर घंटों जाम
रमेश/बड़हरा :- बबुरा कोईलवर फोरलेन पर अनियंत्रित विपरीत सड़क मार्ग पर बालू लदे वाहनों के परिचालन से बृहस्पतिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के कोल्हरामपुर से लेकर डोरीगंज पुल तक घंटों भीषण जाम लगा रहा।वहीं जाम में एंबुलेंस, यात्री बसे, शादी विवाह में आने जाने लोग स्कार्पियो,बाइक सवार बोलेरो लेकर घंटों जाम में फंसे हुए थे।आपको बता दें कि इस सड़क मार्ग पर अनियंत्रित व विपरीत सड़क मार्ग से बालू लदे वाहनों के परिचालन शुरू हो जाने से रोजाना सड़क मार्ग जाम रह रहा।हालांकि इस सड़क मार्ग पर भोजपुर प्रशासन के द्वारा दर्जनों ट्रैफिक पुलिस ड्यूटी मे तैनात व बड़हरा गश्ती दल पुलिस लेकिन पुलिसकर्मियों को सड़क मार्ग पर ड्यूटी में तैनात के बावजूद फोरलेन पर जाम में यात्रियों से भरी बस मे लोग भीषण गर्मी में छोटे छोटे बच्चे को लेकर भुखे प्यासे घंटों बिलबिलाते रहे।लोगों ने बताया कि इस सड़क मार्ग पर आरा छपरा की दूरियां कम व वाहनों के जाम से छुटकारा दिलाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा वीर कुंवर सिंह सेतु पुल का निर्माण किया गया था।लेकिन इस फोरलेन सड़क मार्ग से भीषण जाम मे लोगों को परिचालन करना भीषण समस्या उत्पन्न हो गया है।इस सड़क मार्ग पर भोजपुर के साथ साथ दूसरे राज्यों से अवैध बालू ढोनेवाले वाहनों की बाढ़ आ गई व सड़क मार्ग जाम रहने के बावजूद अवैध बालू ढुलाई के लिए सड़क मार्ग पर बने डिवाइडर पर ट्रक व ट्रैक्टर सरपट दौड़ लगा रहे।हालांकि स्थानीय पुलिस का गश्ती दल कहीं दिखाई नहीं दिया जिससे आम राहगीरों ने प्रशासन को कोसते नजर आए।