भाकपा-माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व विधायक मनोज मंज़िल ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

आरा :- भाकपा – माले केंद्रीय कमिटी सदस्य व अगिआंव विधायक मनोज मंज़िल ने कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए गुरुवार की अहले सुबह सदर अस्पताल के कोविड वार्ड का निरीक्षण व मरीजो का हाल चाल लेने पहुंचे। जब विधायक कोविड वार्ड पहुंचे तो मरीजों का अटेंडेंट से बात किया।लोगों ने बताया कि पिछले 12 घंटों से किसी ने मरीजों का कोई हाल – चाल लेने नहीं आया है और जरूरत पड़ने पर अटेंडेंट खुद से ऑक्सीजन सिलिंडर कोविड वार्ड में लाकर मरीज को लगा रहे हैं और सिलिंडर का फ्लोमिटर और फेसमास्क भी प्रसाशन द्वारा उपलब्ध नही कराया गया है। मरीज के लोग खुद से ही खरीद लगा रहे हैं। प्रशासन इतनी लापरवाह है कि जिला के सबसे बड़े अस्पताल में कोविड प्रोटोकॉल का नियम भी लागू नही हो रहा है। मरीज के साथ खुद अटेंडेंट वार्ड में मजबूरी वस आ जा रहे हैं। जिससे कोविड महामारी को रुकने के जगह और फैलने का डर रहेगा।

इस व्यवस्था को देख विधायक मनोज मंज़िल ने कहा कि सरकार केवल महामारी पर बचाव का प्रवचन दे रही है।अस्पताल – डॉक्टर, ऑक्सीजन के व्यवस्था करने के बजाय इस विकट परिस्थिति में जनता को खुद के भरोसे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी भाकपा – माले जनता के साथ हर सुख – दुख में खड़ी है और हर सम्भव जनता के लिए काम करेगी। इन सवालों पर भाकपा – माले का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाअधिकारी से मिल सभी मुद्दों को उठाने का काम करेंगे।मौके पर विधायक मनोज मंज़िल के साथ युवा नेता राकेश कुमार, धीरेंद्र कुमार आर्यन और माले सोशल मीडिया प्रभारी चन्दन कुमार शामिल थे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275