
जमीनी विवाद में दो पक्ष में जमकर हुई मारपीट आठ लोग गिरफ्तार भेजा गया जेल
रुपेश/कोईलवर:- नगर पंचायत का वार्ड नंबर 4 मुहल्ला से में आपसी जमीन को लेकर हुई जबरदस्त मारपीट मे आधा दर्जन से उपर लोग जख्मी हो गए।पुलिस जिसमें 8 लोग गंभीर थाने में प्राथमिकता दर्ज पुलिस ने की तत्काल कारवाई करते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वही आपको बताते चलें कि कोईलवर के वार्ड नंबर 4 में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट हो गई जिसमें ग्रामवासियों ने पुलिस को सूचना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जख्मी लोगों ईलाज कराई।दोनों पक्षों के मारपीट मे पुलिस ने मामला दर्ज कर आठ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार लोगों मे शिवशंकर राय,कृष्णा राय,अविनाश राय,महेश राय,इंद्रजीत कुमार,बलिराम राय,घोघा राय, नंदु राय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।