फर्श पर आरा का सदर अस्पताल,कोरोना काल मे फर्श पर हो रहा इलाज

आरा : – हमेशा से चर्चा में घिरा रहने वाला भोजपुर जिला का एकमात्र आईएसओ प्रमाणित आरा सदर अस्पताल एक बार फिर अपनी कुव्यवस्था को लेकर चर्चा में बना हुआ है।आपको बताते चलें कि आरा के सदर अस्पताल में हमेशा से कुछ ना कुछ ऐसी लापरवाही देखने को मिली है,जिससे यह सदर अस्पताल हमेशा से चर्चा में बना रहता है। जहां पूरे देश में वैश्विक करोना महामारी को लेकर आपात स्थिति बनी हुई है, वही आरा के सदर अस्पताल में भारी लापरवाही की तस्वीरें सामने आई है । सदर अस्पताल आरा के इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर सोए हुए मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं ।

ये तस्वीर बिहार के स्वास्थ्य व्यवस्था पर एक प्रश्न चिन्ह लगा रहा है। एक तरफ बिहार के स्वास्थ्य मंत्री डंके की चोट पर कहते हैं कि, हम किसी भी तरह की स्थिति से लड़ने के लिए पूर्ण रूप से तैयार हैं। वहीं दूसरी तरफ मरीजों को फर्श पर लेटा कर इलाज करना एक बड़ी लापरवाही साबित हो सकती है। जब इस विषय की जानकारी लेने अस्पताल प्रबंधक कौशल कुमार दुबे के पास पहुंचे तो उन्होंने बताया कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में बेड की व्यवस्था कम होने के कारण हम मरीजों का प्राथमिक उपचार फर्श पर ही कर रहे हैं और बाद में उन्हें वार्ड में शिफ्ट कर दे रहे हैं। अस्पताल प्रबंधक ने यह भी कहा है कि जो परिस्थिति अभी चल रही है उस परिस्थिति में किसी भी मरीजों को बिना इलाज लौटाना उचित नहीं होगा। इसलिए जो भी प्राथमिक उपचार है, हम लोग फर्श पर ही लेटा कर कर रहे हैं और प्राथमिक उपचार के बाद मरीज को वार्ड में शिफ्ट कर दिया जा रहा है ।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275