अवैध बालू घाट कब्जा के लिए जमकर फायरिंग पुलिस छानबीन में जुटी
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के कमालुचक दियरा इलाके में बुधवार की सुबह अवैध बालू घाट कब्जा को ले बदमाशों के द्वारा जमकर फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है।मिली जानकारी के अनुसार अवैध बालू माफिया बुधवार की सुबह सोन नदी से अवैध बालू उत्खनन करने व कब्जा के लिए दोनों ओर सैकड़ों रांउड फायरिंग शुरू कर दी।जिसमे दियरा क्षेत्र में खेती कर रहे किसानों के बीच गोली लगने के डर से भगदड़ मच गई व अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।हालांकि स्थानीय पुलिस, बड़हरा पुलिस, खनन पदाधिकारी सहित सैकड़ों पुलिस मौके पर पहुंचे लेकिन सभी हथियारबंद बदमाश भागने में सफल हो गए व पुलिस घटनास्थल पर पहुंच छानबीन शुरू कर दिया है।हालांकि पुलिस ने कमालुचक बालू घाट से तीन अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा व खनन पदाधिकारी को सौंप दिया।छापेमारी के नेतृत्व कुंवर गुप्ता, दीपनारायण सिंह,प्रमोद सिंह सहित विभिन्न पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।