वर्षों से फरार चल रहे वारंटी गिरफ्तार भेजा जेल
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र से पुलिस ने दस वर्ष से फरार एक वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।मिली जानकारी अनुसार एनडीपीएस एक्ट के नामजद आरोपी दस वर्षो से फरार चला आ रहा था और बराबर पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा।लेकिन पुलिस को मंगलवार के दिन विश्र्वसनीय सूत्रों से गुप्त सूचना मिलते ही नेकनाम टोला गांव के छठु यादव के पुत्र भरत यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के इस कारवाई से अन्य कांडों मे फरार चल रहे आरोपियों के बीच अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी दीपनारायण सिंह, एएसआई डीएन सिंह, विमल कुमार, महेंद्र कुमार सहित विभिन्न पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।