जांच में महिला निकली कोरोना पॉजिटिव
बिहिया:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में मंगलवार को एंटीजन टेस्ट में बिहिया थाना क्षेत्र के बेलवनिया की रहने वाली एक महिला का जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाया गया. उक्त महिला को होम आईसोलेशन में भेज दिया गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र में 103 लोगों का आरटीपीसीआर जांच के लिए सैंपल लिया गया तथा 50 लोगां का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी. मालूम हो कि सोमवार को जांच में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे. प्रभारी ने बताया कि मंगलवार को स्वास्थ्य केन्द्र के अलावा ओसाईं, ईटवा, तेतरिया व कनैली में कैम्प लगाकर 210 लोगों का टीकाकरण किया गया.