फर्नीचर दुकानों में आग लगने से लाखों की संपति जलकर नष्ट
बिहिया :- बिहिया नगर स्थित महथिन मंदिर के दक्षिण तरफ मुख्य गेट के समीप स्थित झोपड़ीनुमा फर्नीचर की तीन दुकानों में मंगलवार को आग लगने से तीन लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपति जलकर नष्ट हो गयी. आग लगने का कारण समीप हीं स्थित विद्युत ट्रांसफार्मर में आग लगने से निकली हुई चिंगारी बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार महथिन मंदिर के समीप स्थित पीएचईडी के पेयजल आपूर्ति के लिए लगाये गये विद्युत ट्रांसफार्मर में अचानक तेज धमाके के साथ आग लग गयी. इस दौरान तेज हवा के कारण आग की चिंगारी समीप हीं स्थित झोपडी़नुमा फर्नीचर के एक दुकान पर गिरी जिससे दुकान में आग लग गयी. तेज हवा के कारण देखते हीं देखते आग ने एक-दूसरे से सटे हुए अन्य दो फर्नीचर की दुकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया. स्थानीय लोग आग बुझाने की भरसक कोशिश करते रहे परन्तु आग बढ़ती जा रही थी. इस बीच सूचना पाकर मौके पर पहुंची बिहिया थाने में मौजूद दमकल गाड़ी के कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जिससे आग समीप हीं स्थित अन्य दुकानों व घरों को बचाया जा सका. घटना में पीड़ित दुकानदारों रामभजन शर्मा, रविकांत शर्मा व शशिकांत शर्मा का लगभग 3 लाख रूपये मूल्य से अधिक के नये पलंग, सोफा सेट, कुर्सी, टेबल व लकड़ी जलकर राख हो गयी. घटना को लेकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही.