
आज भाकपा-माले आगिआंव विधानसभा के सोशल मीडिया टीम की बैठक
विशाल दीप सिंह/गड़हनी :- भोजपुर बैठक में विधानसभा के तीनों प्रखंड के सोशल मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया । बैठक की अध्यक्षता और संचालन आगिआंव विधानसभा विधायक कॉमरेड मनोज मंज़िल के विधानसभा प्रतिनिधि आनंद कुमार ने किया । बैठक में कॉमरेड मनोज मंज़िल और पार्टी की विधानसभा में हो रही गतिविधियों को सोशल मीडिया के जरिये आम जनों तक पहुंचाने पर चर्चा हुई । बैठक को संबोधित करते हुए आनंद कुमार ने कहा कि राजनीतिक द्वंद्व और जनविरोधी सत्ता को जनता के बीच बेनकाब करने और जनसंघर्ष के ताप को ऊँचा उठाने की लड़ाई केवल जमीन पर नहीं, बल्कि इंटरनेट की दुनिया में भी जारी रखनी होगी । बीते दिनों सोशल मीडिया की ताकत को सबने देखा। आज सभी पार्टीयों में बड़ी भूमिका युवा निभा रहे हैं और उनके विचारों को लोगों तक पहुंचाने का सबसे बड़ा काम सोशल मीडिया ने ही किया। भारत में राजनीतिक (मतों और सामाजिक) अभिवृत्तियों को प्रभावित करने में सोशल मीडिया का बहुत ही अहम योगदान रहा है बैठक में कॉमरेड हरिनारायण,कॉमरेड राजेश,कॉमरेड सोनू,कॉमरेड धनकिशोर रजक,अखिलेश कुमार गुप्ता,शिवशंकर राम,करमवीर शर्मा,जितेन्द्र कुमार,सूरज कुमार और नागेंद्र राम उपस्थित थे ।