350 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज गिरफ्तार
रुपेश/कोईलवर:- नगर पंचायत के बबुरबानी मुहल्ले से पुलिस ने गुप्त सूचना मिलते ही भारी मात्रा में देशी शराब 350 लीटर महुआ के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराब धंधेबाज बबुरबानी घाट मुहल्ला वार्ड नंबर 14 के स्व.भूषण चौधरी के पुत्र गणेश चौधरी बताया जाता है।पुलिस को बहुत दिनों से शराब बेचने का सूचना मिली थी लेकिन छापेमारी के दौरान चकमा देकर भागने में सफल हो जाता था।जो कि सोमवार के मध्य रात्री मे पुलिस ने सूचना मिलते ही छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने लगा जहाँ दर्जनों पुलिसकर्मियों ने खदेड़ कर पकड़ लिया।पुलिस के इस कारवाई से शराब धंधेबाजों मे अफरातफरी के साथ ही हड़कंप मच गया।छापेमारी के नेतृत्व एएसआई लक्ष्मण चौबे,नंद गोपाल सिंह, प्रवीन कुमार सहित विभिन्न पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।