सेमरा बाजार पर ट्रांसफॉर्मर में लगी आग हजारों घरों की बिजली हुई गुल
रमेश/बड़हरा:- थाना क्षेत्र के सेमरा बाजार चौक के समीप सोमवार की मध्य रात्री मे लगे बिजली ट्रांसफॉर्मर अचानक आग लगने से बाजार के दुकान के आसपास भगदड़ मच गई।साथ ही मे आसपास मौजूद दुकान से लोग दुकान छोड़कर भागने लगे। सोमवार के करीब नव बजे रात्री मे लगे ट्रांसफॉर्मर आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास कोई जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। हालांकि इस घटना में किसी को हताहत नहीं पहुंचा। थोड़ी ही देर में ग्रामीणों ने आग पर काबू पा लिया। आस पास के लोगो ने बिजली अधिकारी को फोन कर के घटना की सूचना देना चाहा लेकिन अधिकारियों के द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा। वही ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कड़ी धूप वाली मौसम में बिजली नही रहने से गर्मी के दिनों में हाल बेहाल हो जाएगा व रौशनी नहीं रहने बाल बच्चों का पढ़ाई चौपट हो जाएगा।हालांकि अभी तक ट्रांसफर जला जस का तस पड़ा हुआ है जो कि ग्रामीणों के समकक्ष चिंता का विषय बना हुआ है।