अलग अलग जगहों से तीन आरोपी गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा :- थाना क्षेत्र से पुलिस ने गुप्त सुचना के आधार पर सोमवार को अलग अलग गावो में छापेमारी कर विभिन्न मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया । जिसमे से कोविड – 19 जांच के दौरान दो आरोपी कोरोना संक्रमित मिलने से उन्हें जेल के बजाय आरा स्थित आइसोलेशन सेंटर भेजने के साथ एक आरोपी को जेल भेज दिया।जो कि पुलिस ने नेकनाम टोला गाव में शराब के मामले में फरार आरोपी अमित कुमार श्रीवास्तव व बबुरा गाव में कुर्की करने के दौरान फरार आरोपी शिवजी बिंद एवं एक अन्य मामले में आरोपी प्रभु बिंद को गिरफ्तार किया गया । इस छापेमारी का नेतृत्व थानाध्यक्ष दीप नारायण सिंह व पुलिस बल व सैफ के जवान मौके पर मौजूद रहे।