आधा दर्जन मामले में फरार चल रहे एक आरोपी गिरफ्तार
रमेश/कोईलवर :- थाना क्षेत्र के महादेवचक सेमरिया गांव के एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार युवक महादेवचक सेमरिया गांव के दुधनाथ राय के पुत्र विनय राय बताया गया है।जो स्थानीय थाना में आधा दर्जन मामले में फरार चला आ रहा था।पुलिस को गुप्त सूचना मिली की सोमवार की शाम मे एक्सयूवी वाहन कार द्वारा आरा की ओर जा रहा है जो पुलिस ने कोईलवर मनभावन होटल के समीप गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस के इस कारवाई से अन्य मामले में फरार चल रहे आरोपियों के बीच अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।छापेमारी के नेतृत्व एएसआई लक्ष्मण चौबे,प्रवीण कुमार सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।