
Jagdishpur: कोचिंग संचालन शिक्षकों की बैठक में संघ हुआ चुनाव, ऐनुल रसीद बने संरक्षक
राजकुमार वर्मा/जगदीशपुर (भोजपुर):- नगर पंचायत, जगदीशपुर स्थित एक विद्यालय के परिसर में कोचिंग संचालन शिक्षकों की बैठक हुई। इसकी अध्यक्षता शिक्षक ऐनुल रसीद ने की व संचालन डॉ वीरेंद्र कुमार सिंह ने किया। बैठक में शिक्षकों व छात्रों की समस्या पर गहन विचार विमर्श किया गया। साथ ही, मौके पर एक निजी शिक्षक संघ का गठन किया गया।
जिसमें ऐनुल रसीद को संरक्षक, मोहम्मद शमशाद अली को संघ का अध्यक्ष, अनिल कुमार यादव को उपाध्यक्ष, जेपी सिंह व जितेंद्र कुमार को कोषाध्यक्ष व चंदन सिंह को मीडिया प्रभारी बनाया गया। इस दौरान बैठक में कार्यकारिणी द्वारा सदस्य का चुनाव भी किया गया। इसमें शिक्षक गुड्डू कुमार, टुनटुन कुमार, परमेंद्र कुमार, धनोज कुमार, मुन्ना कुमार, संपूर्ण कांत व अफजल को रखा गया। इसके पश्चात बैठक में संगठन को मजबूती को लेकर चर्चा की गई।