
गेहूं की खड़ी फसल में लगी आग दर्जनों बीघे का फसल जलकर राख
एहराज़ अहमद/सहार :- सोमवार सुबह गेहूं की खड़ी फसल में आग लग जाने से दर्जनों बीघे का फसल जलकर राख हो गया। मामला सहार प्रखंड के छोटकी खड़ाव गांव के बधार की है जहां सुबह करीब 8:30 बजे गांव के बधार में अचानक आग लग गई। आग की खबर फैलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया वही सहार थाना से पहुंची अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचकर आग बुझाने के कार्य में तेजी से कार्य किया। परंतु स्थानीय प्रशासन के निर्देश पर बुलाई गई जिला से अग्निशमन की गाड़ी के पहुंचने के बाद ही पूरी तरह से आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग लगने का कारण पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है परंतु ग्रामीणों द्वारा शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि बधार में बिजली का जंपर है जिसके कारण शार्ट सर्किट होती है जो पिछले दो-तीन वर्षों से यह घटना घटित हो रही है। इस बीच छोटकी खड़ाव के दर्जनों किसानों का फसल जलकर राख हो गया। जिसमें मुख्य रुप से हरे राम राय का 6 बीघा,इंदरा रमन का करीब 5 बीघा, ईश्वर राम का 4 बीघा,तेतर पासवान व नरेश साव के करीब 3 बीघे सहित नन्हे राय, मदन राय, हरिशंकर राय,दिनेश रवानी,भरत राम के अलावा कई अन्य बटाईदारों का फसल जलकर राख हो गया।