
गड़हनी में 16 मिले कोरोना पोजेटिव मरीज लोगों में हुई हड़कंप
विशाल दीप सिंह/गड़हनी :- लगातार गड़हनी में मिल रहे है कोरोना पेसेंट।सोमबार को 81 लोगो का एंटीजन किट से कोरोना का जांच किया गया जिसमें 16 लोग पोजेटिव मिले जिसमे 9 गड़हनी गांव का,1 हाडियाबद ,1 इचरी,1 बहादुरपुर,2 बरडीहा और महथिन तोला 1 कोरोना पोजेटिव लोग पाए गए है।सबको कोरोना किट देकर घर भेज दिया गया।बताया गया है कि कोई दिक्कत हो तो यहाँ तुरंत खबर दीजियेगा।गड़हनी गांव में 9 कोरोना मरीज मिलने से गड़हनी गांव में लोगो के बीच दहसत का माहौल पैदा हो चुका है।लेकिन स्वाश्थ्य मैनेजर व प्रभारी डॉ रीता शर्मा ने बताया कि कोरोना पाए गए 16 लोगो मे कोई लक्षण नही है,इसमे गहराना नही है घर मे कुछ दिन सुरक्षित रहिये सब ठीक हो जाएगा।