जदयू ने डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की
आरा:- जदयू जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने राज्य के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरी संवेदना प्रकट की है। संजय सिंह ने अपने शोक संदेश में कहा कि वे एक कुशल राजनेता , प्रसिद्ध शिक्षाविद एवं प्रख्यात समाजसेवी के साथ मृदु एवं सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके असामयिक निधन से मैं व्यक्तिगत रूप से मर्माहत हूँ। उनके दिवंगत होने से शिक्षा , राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। श्री सिंह ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति तथा उनके परिजनों को दुख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। शोक संवेदना करने वाले प्रमुख लोगो मे नंद किशोर यादव,प्रो सत्यनारायण सिंह , कृष्णा जी, विश्वनाथ सिंह,भाई ब्रह्मेश्वर,भीम पटेल,राजीव रंजन श्रीवास्तव, पप्पू चौबे,अभय विश्वास भट्ट, सुनील पाठक,चंद्रभूषण राय, हरेन्द्र सिंह तोमर, वीरमणि सिंह,पुष्पा कुशवाहा,चौधरी मायावती,सशी सक्सेना,राकेश रंजन पुतुल,संजय ज्ञानी, अंशु सिंह सिक्रीवाल,सुरेंद्र रजवार, मनोज उपाध्याय, अजित कुशवाहा टिंकू, छोटक उपाध्याय, मन्नू पाठक, महेंद्र तुरहा समेत कई नेताओं एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने डॉ. मेवालाल चौधरी के निधन पर गहरा शोक प्रकट किया है।