सरपंच के असमायिक निधन से पंचायत मे शोक की लहर
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत के पूर्वी बबुरा पंचायत फूहां गांव के सरपंच की ब्रेन हेमरेज होने से इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। जिससे उनके घर मे हाहाकार मचने के साथ ही पूरे पंचायत में शोक की लहर दौड़ गई है । पूर्वी बबुरा के सरपंच फुहा गाव निवासी चंद्रमणि दुबे (71)को विगत 16 अप्रैल के दिन अचानक तबियत बिगड़ गई । जिसमें परिजनों ने आनन फानन में इलाज के लिए पटना स्थित पारस अस्पताल में लाया गया । जहां मौजूद डॉक्टर में ब्रेन हैमरेज की बात बता उनको एडमिट कर उनकी इलाज शुरू कर दिया । सोमवार की सुबह अचानक तबियत खराब होने से इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। इसकी खबर सुनते ही पूर्व सरपंच पत्नी गीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है । मृत सरपंच के तीन पुत्री व दो पुत्र है । सभी लोग शादीशुदा बताये जा रहे है । सरपंच का दाह संस्कार डोरीगंज स्थित गंगा नदी के घाट पर हुआ। जहाँ उनके जेष्ठ पुत्र मृत्युंजय दुबे ने अपने पिता को मुखाग्नि दिया।वहीं दूसरी ओर बड़हरा पुलिस ने रविवार के शाम में फूहां गांव के बगीचे से पांच अवैध बालू लदे ट्रैक्टर व एक पोकलेन मशीन को जब्त कर कानूनी कार्यवाही शुरू कर दिया है।पुलिस को सूचना मिली कि अवैध बालू स्टाक कर बालू ट्रैक्टर ट्रॉली मे लोड किया जा रहा है।जो कि थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने सभी वाहनों को जब्त कर खनन पदाधिकारी को सौंप दिया।