
ट्रांसफॉर्मर में लगी आग 200 घरों की बिजली हुई गुल
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- भोजपुर ब्लॉक मोड़ के समीप लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर में अचानक आग लगने से आसपास भगदड़ मच गयी। आसपास मौजूद दुकान से लोग दुकान छोड़कर भागने लगे। सोमवार को दिन के करीब 12 बजे लगे ट्रांसफॉर्मर आग की लपटें उठने लगी। आग की लपटें इतनी तेज थी कि आसपास कोई जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। हालांकि इस घटना में किसी को क्षति नहीं पहुंची। थोड़ी ही देर में आग पर काबू पा लिया गया।
आस पास के लोगो ने बिजली अधिकारी को फोन कर के घटना की सूचना दी सूचना मिलते ही बिजली काट दी गयी। जिसके बाद बिजली के अधिकारी जेई श्याम शर्मा मौके पर पहुँच कर जले ट्रांसफार्मर को मिस्त्री द्वारा चेक करवाया जिसमें ट्रांसफार्मर जल चुकी थी। वही ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कड़ी धूप वाली मौसम में बिजली नही रहने से हाल बेहाल हो जाएगा।साथ ही रमजान का महीना चल रहा है अगर बिजली नही रहेगी तो बहुत परिसनिया का सामना करना पड़ेगा ।वही बिजली विभाग के अधिकारियों ने अगले दिन दूसरा ट्रांसफार्मर लग जाने के आश्वासन दी।।