बड़हरा में कोरोना के 11 नए मरीज मिलने से एक्टिव मरीजो की संख्या पहुचा 74
रमेश/बड़हरा :- प्रखंड के विभिन्न जगहों पर कोरोना संक्रमण में भयानक स्टेज में जा रहा है।जिसमें रविवार को पीएचसी बड़हरा में रैपिड एंटिजन कीट से जांच हुआ। जिसमें 11 एक्टिव मरीज मिले है।
रामशहर-1,
मटुकपुर-2,
छीनेगांव-2,
पकड़ी-1,
रांचीक्ष(मीरगंज)-1,
लौहर-1,
तरारी-1,
बखोरापुर-1
और चातर गांव का 1 कोरोना पोजिटीव हो गया।
प्रखंड में एक्टिव मरीजो की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। रविवार को यह संख्या बढ़कर 74 पहुच गयी है। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अरविंद कुमार ने लोगो से अपील किया है। सोशल डिस्टेंश का पालन, मास्क का प्रयोग और साफ सफाई पर ध्यान दें। कोरोना प्रखंड में तेजी से फैल रहा है जिसमें जीवन अनमोल है उस कोविड-19 गाईड लाइन का पालन करने का निर्देश देते नजर आए।