
कोरोना जांच 118 लोगों का हुआ 18 पोजिटिव दहशत
रुपेश/कोईलवर :- नगर पंचायत के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना जांच रविवार को 118 लोगों का हुआ।जिसमें एंटीजेन कीट द्वारा 100 लोगों का रिपोर्ट निगेटिव और 18 लोगों का रिपोर्ट पोजिटिव पाया गया।रिपोर्ट पोजिटिव भारी संख्या में लोगों के मिलने से ग्रामीणों मे दहशत फैल गया है।हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना से बचने के लिए हरेक जगहों पर लोगों को कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है।और पीएचसी प्रभारी नवीन कुमार के द्वारा सभी लोगों को मास्क पहनने व सैनिटाइजर व दूरी बनाने का निर्देश देते नजर आए।