ट्रक और बाइक की टक्कर में एक जख्मी
आक्रोशित लोगों को समझाने गई स्थानीय पुलिस पर पत्थरों और डंडों से हमला
अहराज अहमद/सहार:- ट्रक व बाइक की टक्कर में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना सहार थाना क्षेत्र के बरूहीं बाज़ार के समीप शनिवार देर शाम की है। घटना के बाद घटनास्थल पर भीड़ जुटती गई और लोग आक्रोशित हो उठे। मामले की गंभीरता को देखते हुए सूचना पाकर पहुंची स्थानीय पुलिस ज्योंहि मौके पर पहुंची आक्रोशित लोगों ने ईट पत्थर व लाठियां बरसाना शुरू कर दिया। अंधेरे का फायदा उठाकर आक्रोशितों ने जमकर उत्पात मचाया जिनमें पुलिस को जान बचाकर भागना पड़ा।भागने के क्रम में सहार थाने में पदस्थापित दरोगा संजय सिंह को आक्रोशित लोगों ने लाठी-डंडों से वार कर जख्मी कर दिया। जिनका इलाज स्थानीय सीएचसी में कराया गया। रोड़ी बाजी के दौरान आक्रोशितों ने सहार थाने की बोलेरो को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में चौरी थाना अध्यक्ष पवन कुमार मौके पर दल बल के साथ पहुंचे ततपश्चात अतिरिक्त बल के पहुंचते ही आक्रोशित भाग खड़े हुए। ज्ञात हो की ननउर गांव निवासी वीरेंद्र प्रसाद अपनी लूना से बरूही बाजार किसी काम से आ रहे थे तभी बरूही बाजार के निकट बालू लदे ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन-फानन में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सहार सीएचसी में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें अरवल सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि जिस समय यह घटना घटी ठीक उसी समय मौके से सहार थाने की पुलिस की गाड़ी गुजर रही थी। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस से मदद भी मांगी थी परन्तु पुलिस की गाड़ी अमानवीय व्यवहार करते हुए वहां से भाग खड़ी हुई। जिससे ग्रामीण उग्र होकर पुलिस पर रोड़ेबाजी कर दी। वही इस संबंध में थानाध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में पांच नामजद व करीब 25 अज्ञात पर मामला दर्ज किया गया है। साथ ही गंभीर रूप से घायल व्यक्ति के परिजनों ने भी अनियंत्रित वाहन के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।