जमीन संबंधी विवाद में जमकर मारपीट एफआईआर दर्ज
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में जमीन संबंधी विवाद में आये दिन मारपीट होती है। जिसको लेकर स्थानीय गांव निवासी रामकुमार सिंह ने थाना में मारपीट करने व जान से मारने के संबंध में एफआईआर दर्ज कराया है। वह चंद्रदेव सिंह का पुत्र है। एफआईआर में बताया है कि मै पटना में रहकर प्राईवेट कंपनी में काम करता हूं। मेरे माता पिता वरीष्ठ नागरिक है। बड़हरा थाना क्षेत्र के सिरसिया गांव निवासी सोनू कुमार, गजराजगंज ओपी क्षेत्र के गंगहर निवासी राजा कुमार मारने के उद्देश्य से गांव आए थे। मेरी मां पार्वती देवी को सुमन सिंह की पत्नी रिंकी देवी ने पकड़ कर और सोनू कुमार ने बहुत मारा और जान से मारने की धमकी दी। राजा कुमार उसने मेरे पिता की पिटाई की एवं गला दबाए रखा। मेरे छोटे भाई श्याम कुमार के पहुचने के बाद किसी तरह जान बचाकर वे भागे। स्व रामायण सिंह की बेटी गुड़िया कुमारी और पत्नी निर्मला कुंवर ने मेरे मां को पहले भी बहुत मारा था। घटना के दिन भी बहुत मारा है। सुमन सिंह की पत्नी रिंकी देवी ने डंडा से मेरी मां को पीटा है। धर्मेंद्र सिंह के पुत्र सोनू कुमार जोकि इसी गांव में रहकर शराब तस्करी का व्यवसाय करता है। ये अपराधी किस्म के लोग हैं। हमेशा हमारे पिता को धमकाते है। इनके साथ मेरे घर के पिछले भाग में जमीन का विवाद है। जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। इस जमीन का केस अभी कोर्ट में लंबित है। जिसका कोई डिसीजन नहीं हुआ है। 29 अप्रैल को अगला डेट है। उसी जमीन पर यह लोग हमेशा निर्माण करने की कोशिश करते हैं। मना करने पर मारने पीटने लगते हैं। मैं पटना में रहता हूं। मेरे माता-पिता छोटी बहन घर पर रहती है। जिसके कारण यह लोग मेरे बूढ़े माता-पिता को मारते पीटते हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज होने के बाद छानबीन शुरू कर दिया है साथ ही में घटना में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है।