
गड़हनी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का अचौक निरीक्षण करने पहुंचे विधायक मनोज मंज़िल
डॉक्टरों के 60 प्रतिशत पद खाली रहने के बावजूद बहाली नही कर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रही है सरकार
विशाल दीप सिंह /गड़हनी:- गड़हनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बदला जाएगा,ज्ञात हो कि विधानसभा शत्र के दौरान विधायक ने गड़हनी और आगिआंव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए आवाज उठाया था,जबाब में स्वास्थ्य मंत्री ने इसी वित्तीय वर्ष में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की स्वीकृति दी थी।
स्वास्थ्य केंद्र में 07 डॉक्टर की स्वीकृत है पर ड्यूटी पर मात्र 2 डॉक्टर उपलब्ध थे । स्वास्थ्यकर्मियों का भी घोर अभाव है।
स्वास्थ्य केंद्र के भवनों की स्थिति काफी जर्जर है
टेक्नीशियन के 3 पद के विरुद्ध मात्र 01 उपलब्ध है । स्टोर कीपर नहीं है, बड़ा वाला एंबुलेंस खराब पड़ा है
जांच के दौरान डॉक्टर सतीश ने बताया कि स्वास्थ्य केंद्र में कोरोना रैपिड किट टेस्ट उपलब्ध है,कोरोना पॉजिटिव मंरीज़ों को होम आइसोलेशन के साथ कोविड किट दिया जाता है,जिला से मिले गाइड लाइन के अनुसार गंभीर मंरीज़ों को आरा सदर अस्पताल रेफर करना है ।
कोरोना का टीका रोज दिया जा रहा है । जो भी मरीज गंभीर हो या साधारण उनका ख्याल रखा जा रहा है और उनको उचित सलाह दी जा रही हैं और जो भी दवा उपलब्ध है उनको मुहैया कराई जा रही है।उपस्थित लोगों में स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सतीश,भाकपा माले गड़हनी के विधायक प्रतिनिधि कॉमरेड राम छपित राम,काउप के मुखिया प्रतिनिधि ओम नारायण साह,इनौस के युवा नेता राकेश कुमार और , उज्ज्वल भारती मौजूद थे ।