बाइक सवार तीन बदमाशों ने युवक को मारी गोली,जख्मी
आरा:-भोजपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत घुघुआं गांव के समीप बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी जिसमें युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक को गोली दाहिने साइड सीने में लगी हुई है जिसे इलाज हेतु आरा शहर स्थित बाबू बाजार एक निजी क्लीनिक में लाया गया जहां युवक का इलाज संभव हो सका। मिली जानकारी के अनुसार जख्मी युवक संदेश थाना क्षेत्र अंतर्गत नानसागर गांव निवासी सुपन यादव का पुत्र विजय कुमार बताया जाता है। जख्मी युवक ने बताया कि मैं अपने ससुराल बसंतपुर गया हुआ था फिर वहां से लौटने के कर्म में अपनी बुआ गांव घुघुआं चला गया। मैं शाम के वक्त आरा शहर स्थित गांगी के पास लीड(ईरफ़ोन) खरीदने किया था और खरीद कर लौट रहा था इसी दरमियान घुघुआं के समीप तीन बाइक सवार बदमाशों ने घेर लिया और मोबाइल छीनने लगा इसी का विरोध मैंने किया तो बदमाशों ने गोली चला दी जिसमें मैं गंभीर रूप से जख्मी हो गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है और गोली मारने वालो बदमाशों को पकड़ने में जुट गयी है।