31 मई को होगा दीक्षांत समारोह तैयारी में जुटा विवि
शुभम सिन्हा/आरा :- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। इधर राजभवन से मांगी गई प्रस्तावित तिथि को लेकर कुलपति प्रो देवी प्रसाद तिवारी ने अधिकारियों और संकाय अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें दीक्षांत समारोह में होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई। मालूम हो कि राजभवन ने एक बार फिर दीक्षांत के लिए सभी विवि को तैयारी शुरू करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही प्रस्तावित तिथि से अवगत कराने को कहा है। जिसके बाद कुलपति प्रो तिवारी ने बैठक कर प्रस्तावित तिथि पर मंथन किया। इसमें निर्णय लिया गया कि विवि में 31 मई को दीक्षांत समारोह होगा। इस बाबत राजभवन को पत्र भी भेजा जायेगा। मालूम हो कि जनवरी माह में 15 से 20 जनवरी के बीच कोई तिथि चयनित कर विवि को भेजने को कहा गया था। उस वक्त विवि प्रशासन ने तैयारी भी पूरी कर ली थी। 18 जनवरी को दीक्षांत समारोह के लिए मुकर्रर की गई थी, लेकिन आयोजन नहीं हो पाया। वहीं समारोह के लिए शुल्क ले लिया गया है। दीक्षांत के आयोजन की कोई सुगबुगाहट नहीं होने से विद्यार्थी भी परेशान थे। अब 31 मई को होने वाला दीक्षांत ऑनलाइन होगा या ऑफलाइन यह क्लीयर नहीं है। हालांकि एक बात तय मानी जा रही है कि आयोजन में राज्यपाल सह कुलाधिपति ऑनलाइन भी शामिल हो सकते हैं।