नवोदय विद्यालय के तीन छात्र, बैंककर्मी व स्वास्थ्यकर्मी हुए कोरोना संक्रमित
बिहिया:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में शनिवार को हुए कोरोना संक्रमण की जांच में बिहिया स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के तीन छात्रों समेत पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. पॉजिटिव पाये गये लोगों में यूनियन बैंक की बिहिया शाखा के एक कर्मी व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया के एक्सरे टेक्निशियन का भी नाम शामिल है. स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. एनके प्रसाद ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये नवोदय विद्यालय के तीनों छात्रों को जगदीशपुर स्थित आईसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है जबकि वहीं अन्य दो लोगों को होम आईसोलेशन में भेजा गया है. बताया कि शनिवार को घाघा, निरनपुर, कौड़िया व सिकरिया गांव के अलावे स्वास्थ्य केन्द्र में 320 लोगों का कोविड 19 टीकाकरण किया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य केन्द्र में 81 आरटीपीसीआर व 51 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया. मालूम हो कि गत् दो दिन पूर्व भी नवोदय विद्यालय के 10 छात्र कोरोना संक्रमित पाये गये थे जिन्हें जगदीशपुर आईसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया था. बिहिया प्रखंड में अब तक कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 40 पहुंच चुकी है. वहीं नवोदय विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य विनोद कुमार ने बताया कि छात्रों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश पर शनिवार को विद्यालय में रह रहे सभी छात्रों को उनके घर भेज दिया गया है.