सहार में दो महिलाओं समेत कुल आठ कोरोना संक्रमित मिले
अहराज अहमद/सहार:- सहार में कोविड-19 से लोगों को बचाने में जुटा स्वास्थ्य विभाग भी लगातार कोरोना की चपेट में आ रहा है। शनिवार को दूसरे दिन भी सहार सीएचसी की एक एएनएम की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। जिससे स्वास्थ्य कर्मियों में परेशानी बढ़ने लगी है। हालांकि अब तक चार स्वास्थ्य कर्मियों के पॉजिटिव पाए जाने से कामकाज प्रभावित नहीं हो सका है परंतु सहायक कर्मियों में कोरोना संक्रमण को लेकर भय बढ़ता जा रहा है। इसके साथ ही प्रखंड क्षेत्र के बरूही व कौरन डीहरी पंचायत में मिल रहे कोरोना संक्रमितों कि संख्या से दोनों गांव के लोग खासे चिंतित हैं। शनिवार को भी जांच के दौरान बरूही व कौरन डिहरी से दो दो,सहार सीएचसी व गांव, से दो तथा खैरा व ननऊर गांव से एक एक व्यक्ति पॉजिटिव मिले हैं। जिन में स्वास्थ्य कर्मी व खैरा गांव से मिले दोनों संक्रमित महिला है।