57 दिनों के कार्यकाल में कई सराहनीय कार्यों को लेकर चर्चा
प्रशिक्षु डीएसपी के कार्यकाल रहे
अहराज अहमद/सहार:-प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार के सम्मान में स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। स्थानीय थाना परिसर में सादे समारोह में प्रशिक्षु डीएसपी को पुलिस सहकर्मियों ने फूल माला पहनाकर सम्मान स्वरूप विदाई दी। प्रशिक्षु डीएसपी अशोक कुमार ने अपने 57 दिनों के कार्यकाल में कई सराहनीय कदम उठाए जिसमें मुख्य रुप से शराब के मामलों का उद्भेदन कर शराब बरामदगी तथा शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर कारोबारियों को आर्थिक रूप से चोट पहुंचाई। प्रशिक्षु डीएसपी अपने लॉ एंड ऑर्डर को लेकर भी काफी कम दिनों में खासे चर्चित हुए। हालांकि बीते 21 फरवरी को सहार थाने में थाना अध्यक्ष के रूप में प्रभार लेने के समय वर्तमान थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह ने भी सहार में कुछ दिनों पहले ही अपना योगदान दिया था। ऐसे में सहार क्षेत्र जैसे बड़े थाना क्षेत्र में निर्भीकता से कार्य करना इतना आसान किसी भी पदाधिकारी के लिए नहीं था। परंतु सीनियस क्राइम व शराब कारोबारियों पर लगाम लगाकर उन्होंने अपने अच्छे और तेजतर्रार कार्य शैली की परिभाषा कायम की है। बीते दिनों भोजपुर एसपी राकेश कुमार दुबे के सहार थाना निरीक्षण में मार्च महीने में एसआर केसों की संख्या मात्र दो बताई गई थी। जो उपलब्धि के रूप में देखी जा सकती है। खास तौर पर प्रशिक्षु डीएसपी अपने 57 दिनों के प्रशिक्षण कार्यकाल में वाहन चेकिंग के लिए किए गए कार्यों से अनियंत्रित रूप से चलने वाले बाइक व वाहन चालकों में खासा हड़कंप रहा था। जिससे इस दौरान सरकार की राजस्व वसूली भी जमकर की गई थी। अशोक कुमार ने अपने कार्यकाल में अपहरण तथा छेड़छाड़ जैसे मामलों का उद्भेदन कर एक तेजतर्रार पदाधिकारी की छवि बना चुके हैं। प्रशिक्षु डीएसपी ने जनता व मीडिया कर्मी के सहयोग की काफी सराहना की और बताया की इनके मदद से ही हमने मात्र 57 दिन के कार्यकाल में यह कार्य कर पाए हैं। हालांकि इस दौरान इनकी माता जी का भी देहांत हो गया जिस के क्रम में वे 4 से 5 दिनों की छुट्टी में भी रहे। विदाई समारोह में सहार थाना अध्यक्ष आनंद कुमार सिंह,अभय शंकर सिंह,संजय कुमार,नवीन कुमार तथा अन्य मौजूद पुलिस कर्मियों ने फूल माला पहनाकर सम्मान सह विदाई दी।