गड़हनी स्वास्थ्य केंद्र में आज फिर मिले 9 करोना पॉजिटिव
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- प्रखंड अंतर्गत करोना पॉजिटिव 9 लोग मिले स्वास्थ्य केंद्र में जांच के दौरान दो व्यक्ति गड़हनी के दो व्यक्ति सोहारी के एक व्यक्ति आयर के एक व्यक्ति आरा एक व्यक्ति कुरकुरी एक व्यक्ति सहगीऔर एक व्यक्ति उदवंतनगर के पाए गए। गड़हनी प्रखंड में रोज नए केस उजागर हो रहे हैं बता दे की लगभग सभी लोगों को बुखार आ रहा था तो उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आकर जांच कराई तो रिपोर्ट पोजेटिव पाया गया। प्रतिदिन करोना नए केस आ रहे हैं तभी भी आम पब्लिक लापरवाही बरत रही है पब्लिक केबल सरकार पर दोष दे।