बाइक व विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर गिरफ्तार
रमेश/बड़हरा:-प्रखंड के खवासपुर ओपी क्षेत्र के भागड़ पुल के पास शुक्रवार की देर रात पुलिस ने बाइक पर लदे दो कार्टून विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार दोनों शराब तस्कर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कीतापुर गांव निवासी रघुनाथ सिंह का पुत्र राहुल कुमार और बक्सर जिला के इटाढ़ी थाना क्षेत्र के गोपीनाथपुर गांव निवासी बीरेंद्र सिंह का पुत्र विनोद कुमार बताया गया था।जो कि सूत्रों अनुसार पुलिस संध्या गस्ती पर भागड़ पुल के पास खड़ी थी। एक बाईक पर दो सवार पीठु बैग मे शराब लिए आरा की ओर आ रहे थे। जिसे पुलिस ने रोका व बैग की तलाशी ली जहां बैग में दो कार्टून विदेशी शराब मिला। जब कार्टून को खोला तो उसमें से 180 एमएल के 48 पीस टेट्रा पैक और 48 पीस ह्वीस्की का 48 बोतल अंग्रेजी शराब मिला। पुलिस ने बाईक और शराब जप्त कर दोनों शराब तस्कर को मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।पुलिस के इस कारवाई से अवैध शराब तस्करों मे अफरातफरी के साथ हड़कंप मच गया।