थाना मे तैनात एएसआई की अचानक तबीयत बिगड़ी
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना में तैनात एक एएसआई की शनिवार की दोपहर में अचानक तबीयत बिगड़ गया।उस समय थाना परिसर में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया।सभी थाना के पुलिसकर्मियों ने आनन-फानन में एसआई शिवनारायण चौहान को सदर अस्पताल आरा लेकर पहुंचे। बाद में एएसआई के परिजनों को भी सूचना दे दी गई। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को ड्यूटी पर तैनात एसआई शिवनारायण चौहान की तबीयत अचानक बिगड़ गई।और इसके बाद पुलिस पदाधिकारी एसआई को इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा पहुंचे।जहां डॉक्टर ने परिजनों को बताया कि एएसआई को पैरालाइसिस,लकवा का झटका लग गया है।