पीजी ओल्ड कोर्स की परीक्षा लेने की मांग
शुभम सिन्हा/आरा:- वीर कुंवर सिंह विवि अंतर्गत पीजी ओल्ड कोर्स के विद्यार्थियों ने अपनी परीक्षा लेने की गुहार विवि के कुलपति समेत विवि के अध्यक्ष छात्र कल्याण, परीक्षा नियंत्रक आदि से की है। एचडी जैन कॉलेज के विभिन्न विषयों के छात्र-छात्राओं ने पीजी सेमेस्टर थ्री सत्र 2017-19 के ओल्ड कोर्स का परीक्षा लेने और फॉर्म भरने की मांग विवि प्रशासन से की है। छात्रों का कहना है की पीजी सेमेस्टर थ्री को छोड़कर सेमेस्टर फोर की परीक्षा की तैयारी परीक्षा विभाग कर रहा है। इसका फॉर्म भरने का डेट भी निकाल दिया गया है। लेकिन बहुत ऐसे विद्यार्थी हैं, जिनका ओल्ड कोर्स में सेमेस्टर थ्री की परीक्षा होना बाकी है। छात्रों का पक्ष है कि बिना सेमेस्टर थर्ड के ओल्ड कोर्स का परीक्षा फार्म भराए हुए सेमेस्टर फोर का परीक्षा फार्म परीक्षा विभाग कैसे भरा सकता है। यह सही नहीं है। छात्राओं ने बताया कि पीजी सेमेस्टर टू ओल्ड कोर्स की परीक्षा अक्टूबर 2020 में हुआ था और उसका रिजल्ट जनवरी 2021 में आया था। हम सभी विद्यार्थी पीजी सेमेस्टर थर्ड ओल्ड कोर्स का परीक्षा फॉर्म भराने की मांग विवि से कर रहे हैं। विवि हमारे कॅरियर को ध्यान में रखते हुए परीक्षा फॉर्म भरने की अनुमति दे।