पत्नी के वेवफाई से नाराज पति की अत्यधिक शराब पीने से संदिग्ध अवस्था में मौत
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के बभनगावा गाव में शुक्रवार के दिन रात्री मे संदिग्ध अवस्था मे एक 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।वहीं मौत की खबर सुनते ही घर मे हाहाकार मच गया वही इसकी खबर आग की तरह पूरे गाँव में फैल गया । युवक की मौत ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा हो रहा है । मृतक स्थानीय गाव निवासी जयश्री बारी पुत्र नगेन्द्र बारी उर्फ नागराज है । जो सरैंया से घर आते ही उलटी कर बेहोश हो कर गिर पड़ा । जिसे परिजनों ने आनन फानन में निजी डॉक्टर के पास ले जाया गया । जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया है । गावो में चर्चा है कि मृतक की शादी विगत छह वर्ष पहले हुई थी । उसी समय से उसकी पत्नी उसके भाई के साथ रह रही थी । जिसके गम में मृतक ने अत्यधिक शराब पी रहा था । जिसे लेकर लोगो द्वारा अधिक शराब पीने से मौत होने की आशंका जताई है।वहीं दूसरी ओर बड़हरा पुलिस ने अलग अलग गांव में छापेमारी कर हत्या व एक अन्य मामले मे फरार चल रहे दो आरोपियों को धर दबोचा।जिसमें पुलिस ने केशोपुर गांव से छापेमारी कर पत्नी के हत्यारे पति स्थानीय गांव के नागेंद्र राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।और पुलिस ने पैगा गांव में छापेमारी किसी अन्य मामले में फरार चल रहे आरोपी कृष्णा राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी मे सभी पुलिस बल मौजूद रहे।