नवोदय के सभी छात्रों को अविलंब घर जाने का प्रशासन ने दिया निर्देश
बिहिया :- जवाहर नवोदय विद्यालय बिहिया के 10 छात्रों को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद विद्यालय कैंपस में मौजूद 8 छात्रों को जगदीशपुर स्थित आइसोलेशन वार्ड में गुरूवार की देर शाम भेज दिया गया. वहीं मामले को लेकर जगदीशपुर एसडीएम सीमा कुमारी व बीडीओ लोक प्रकाश की मौजूदगी में विद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों के साथ शुक्रवार को एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसडीएम ने शनिवार तक सभी छात्रों को अविलंब घर चले जाने का निर्देश दिया. बीडीओ ने बताया कि विद्यालय के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहे लगभग 150 छात्रों को अनिवार्य रूप से घर चले जाने व विद्यालय को बंद कर देने का निर्देश दिया गया है ताकि कोरोना संक्रमण पर काबू पाया जा सके और छात्र सुरक्षित रहें.