थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित
बिहिया:- स्थानीय थाना परिसर में शुक्रवार को शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ लोक प्रकाश ने किया. बैठक में नवरात्र, चैती छठ, रमजान में नमाज अदा करने समेत कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने सम्बन्धित आवश्यक विचार-विमर्श किया गया. अधिकारियों ने बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधि, सामाजिक कायकर्ता व अन्य लोगों को आगाह किया कि कोरोना संक्रमण को लेकर चैती छठ पूजा तालाब या पोखरों पर नहीं मनायी जाएगी. लोग अपने घरों में हीं पूजा करेंगे. रामनवमी पर किसी भी प्रकार के जुलूस पर प्रतिबंध रहेगा. रमजान के दौरान मस्जिद में नमाज अदा नहीं की जाएगी तथा सभी प्रकार के धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. मौके पर अधिकारियों ने कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने, मास्क लगाने व सतर्कता बरतने की सख्त हिदायत दी. बीडीओ ने कहा कि सरकार के निर्देशों के अनुसार शाम 7 बजे तक सभी दुकानें बंद कर दी जाएं अन्यथा प्रशासन कार्रवाई करेगा. बैठक में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए सीओ सुशील कुमार उपाध्याय, सर्किल इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष शशिभूषण प्रसाद के अलावा कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता व अन्य लोग मौजूद थे.