एंटीजेन टेस्ट में तीन निकले कोरोना पॉजिटिव
बिहिया:- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहिया में शुक्रवार को कोरोना जांच को लेकर लोगां की कतार लगी रही. स्वास्थ्य केन्द्र में जांच के दौरान तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. नन्दकिशोर प्रसाद ने बताया कि जांच में बिहिया प्रखंड के अमराई नवादा व फिनगी गांव के एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा पीरो के भी एक व्यक्ति को पॉजिटिव पाया गया है. चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि पॉजिटिव पाये गये व्यक्तियों को आवश्यक दवा उपलब्ध कराकर उन्हें होम आइसोलेशन में रखा गया है.