गीधा गांव में रात में चोरी करते चोर ग्रामीणों के हत्थे चढ़ा
रुपेश/कोईलवर:- गीधा ओ पी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गीधा गांव में विकास कुमार राय के घर में चोर कर रहे थे चोरी ग्रामीणों के हत्थे चढ़े चोर मौके पर पुलिस को दी गई सूचना ओपी थाना के रामनाथ सिंह और थाना अध्यक्ष कामेश्वर सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर और चोर को गिरफ्तार किया। वही चोर तकरीबन 12 बजे के करीब विकास कुमार राय के घर में पीछे के दरवाजे से घुसकर और उनके बक्से को तोड़ते हुए सुनाई दिए घर वाले को घर वाले ने दिमाग का इस्तेमाल कर और लोगों को इकट्ठा किए उसके बाद चोर को धर दबोचा धरने के बाद चोर को कुछ लोगों ने पिटाई भी की उसके बाद थाना को सूचना दी गई थाना पहुंचकर घटनास्थल पर चोर को गिरफ्तार किया वही चोर का नाम खेसरिया का रहने वाला अनिल पासवान पिता का नाम सरजू पासवान बताया जा रहा है।