स्वास्थ्य कर्मी व जीविका कर्मी सहित सहार में मिले 11 कोरोना संक्रमित
अहराज अहमद/सहार:- प्रतिदिन तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या में वृद्धि होती जा रही है। ऐसे में शुक्रवार को जांच के क्रम में सहार सीएचसी से दो स्वास्थ्य कर्मियों व एक जीविका कर्मी समेत कुल 11 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस प्रकार सहार में अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। आंकड़े के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कोरोना का प्रसार तेजी से हो रहा है। बीते दिनों सहार सीएचसी से एक एएनएम संक्रमित पाई गई थी जिसके बाद शुक्रवार को जांच में के दौरान सीएचसी से एक जीएनएम व एक चतुर्थवर्गीय कर्मी के पॉजिटिव पाए जाने से स्वास्थ्य कर्मियों में भी काफी भय का माहौल देखा जा रहा है। वही अन्य संक्रमित मिले व्यक्तियों में कौरन डिहरी व हरदी छपरा के दो दो,जीविका कर्मी,कंपहरी, बजरेया,गुलजारपुर तथा फतेहपुर से एक एक संक्रमित समेत कुल 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। सहार प्रखंड क्षेत्र में तेजी से बढ़ती कोरोना संक्रमितों की संख्या काफी चिंताजनक है। इसको लेकर स्थानीय प्रशासन भी सतर्क दिख रहा है।