अवैध बालू लदे 10 वाहन जब्त
रमेश/बड़हरा:- बबुरा कोईलवर फोरलेन स्थित फूहां बाजार के समीप से खनन विभाग व बड़हरा पुलिस ने के बृहस्पतिवार के शाम में अवैध बालू लोड पांच ट्रक व पांच टैक्टर जब्त कर लिया है । पुलिस की इस कार्यवाही से बालू धंधेबाज़ों में खलबली मची हुई है।अवैध बालु को लेकर जिला प्रशासन के आदेश पर आगे भी छापेमारी जारी रहेगी ।