कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन कर घोड़दौड़ प्रतियोगिता करानेवाले 9 लोगों पर केस
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत एकवना गांव के खेल मैदान पर कोरोना गाइड लाइन का उलंघन कर घोड़दौड प्रतियोगिता का आयोजन करने के मामले में नौ लोगो के खिलाफ बड़हरा थाना में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया गया है।जिसमें पुलिस उनकी की गिरफ्तारी के लिए विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर रही है।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के एकवना गाव स्थित श्री माचा स्वामी उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर विगत 14 अप्रैल यानि बुधवार को अंतरराज्यीय घोड़दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था । इसकी जानकारी प्राप्त होने के साथ वीडियो जयवर्धन गुप्ता व सीओ रामबचन राम के साथ थानाध्यक्ष दीपनारायण सिंह शुरू होने के पहले सभी आयोजनकर्ताओं को मना किया था । फिर भी आयोजनकर्ताओं ने पदाधिकारियों की बातों का अनसुनी कर इस घोड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें सैकड़ो के संख्या में दर्शकों ने भाग लिया । जिसे गम्भीरता से लेते हुए एसडीओ वैभव श्रीवास्तव ने वीडियो एवं सीओ को अजोजनकर्ताओ पर एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया था । जिसमे बीडीओ व सीओ के संयुक्त ब्यान पर स्थानीय गाव के आयोजनकर्ता राधेश्याम सिंह,रंजन सिंह,मुरारी सिंह,मदन सिंह,वीरबहादुर सिंह,कुमार अजय सिंह ,रामायण सिंह,बादशाह सिंह व गोपाली पाठक पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराया है । इसके साथ जिलाप्रशासन ने सभी को सरकार द्वारा कोरोना संक्रमण का गाइडलाइन पालन करने का अपील किया।साथ ही मे कोरोना संक्रमण गाइडलाइन के उल्लंघन करने पर कानूनी कारवाई करने का सख्त चेतावनी दी।