पत्नी के साथ शराब पीकर गाली गलौज व मारपीट के मामले दो लोग गिरफ्तार
रुपेश/कोईलवर:- थाना क्षेत्र के अलग अलग जगहों से शराब पीकर पत्नी के साथ गाली गलौज व मारपीट करने के मामले में दो शराबी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।गिरफ्तार शराबियों मे धण्डीहां गांव के रणवीरसिंह के पुत्र रवि सिंह बताया गया है जो शराब पीने में संपत्ति बेच रहा था ।वहीं दूसरा शराबी नारायणपुर गांव के परशुराम यादव के पुत्र लालू यादव बताया जाता है।जो दोनों शराबियों के पत्नी ने मारपीट व गाली गलौज देने का शिकायत कराई थी।पुलिस ने दोंनो शराबियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।छापेमारी के नेतृत्व एएसआई अखिलेश कुमार, प्रवीन कुमार, लक्ष्मण चौबे सहित अन्य कई पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे।