विभिन्न गांव में कोरोना पोजिटिव मिलने से दहशत
रमेश/बड़हरा:- प्रखंड अंतर्गत विभिन्न गांव में कोरोना संक्रमित मिलने से लोगों मे दहशत फैल गया था।मिली जानकारी के अन्य मनिछपरा गाव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरा में कोविड – 19 के आरटीपीसीआर जांच के दौरान 20 व एंटीजेन जांच में 2 मरीज मिलने के साथ 22 कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद प्रखंडवासी डरे एवं सहम गए हैं। विगत 8 अप्रैल को गयी आरटीपीसीआर जांच में स्वास्थ्य केंद्र के पांच कर्मी और एक बड़हरा पुलिस कर्मी संक्रमित है । स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया कि आरटीपीसीआर जांच में लाला के टोला गाव में एक ,पैगा में एक लौहर मे एक ,लौहर फरना में दो ,मटुकपुर में एक ,पड़रिया में दो नवका बैजू टोला में एक के साथ एंटीजेन जांच में दो स्वास्थ्य कर्मी एवं दो लोग बाहर के संक्रमित है।वहीं प्रखण्ड में एक साथ कोरोना संक्रमित लोगो की वृद्धि होने से लोग बहुत चिंतित नजर आ रहे है।