तीन महीने बाद जारी हुआ स्नातक पार्ट थ्री का आंसर की
शुभम सिन्हा /आरा:- वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय अंतर्गत विभिन्न कॉलेजों से स्नातक पार्ट थ्री सत्र 2017-20 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का आंसर की जारी कर दिया गया है। कंप्यूटर इंचार्ज डॉ अमरेंद्र नारायण ने बताया कि कला, विज्ञान एवं वाणिज्य के अलावा जनरल पाठ्यक्रम का भी आंसर की जारी किया गया है। विद्यार्थी अपने कार्बन कॉपी से मिलान कर सकते हैं कि उनका कितना जवाब सही है। इसके साथ ही विवि आंसर की जारी करने के बाद रिजल्ट भी जारी कर देगा। उन्होंने बताया कि रिजल्ट में किसी तरह की पेंडिंग नहीं रहे, इसके लिए काम किया जा रहा है। इसको लेकर कई कॉलेजों से स्नातक पार्ट वन व टू का अंक मांगा गया है। ताकि फाइनल रिजल्ट तैयार किया जा सके। गौरतलब हो कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा इस बार ओएमआर शीट पर लिया गया था। मूल वजह रिजल्ट जल्द घोषित करना बताया गया था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका।केवल आंसर की जारी करने में तीन माह से अधिक का समय लग चुका है। अभी रिजल्ट प्रकाशित करने में विवि को कितना समय लगेगा। छात्र अपनी रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। रिजल्ट देरी से घोषित करने की वजह से कई छात्रों का नामांकन दूसरे विवि में नहीं हो सका है।