प्रखंड में कोरोना का कहर जारी,प्रतिदिन आ रहा है पोजेटिव रिपोर्ट
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- गड़हनी प्रखंड में लगातार मिल रहे है कोरोना मरीज।आज 80 लोगो का कोरोना जांच हुआ जिसमें 6 लोग का रिपोर्ट पोजेटिव आया है।इस सप्ताह में प्रतिदिन पी एच् सी में एंटीजन किट के द्वारा 80 से 100 लोगों का जांच किया जाता है जिसमे 5 से 6 लोग का रिपोर्ट पोजेटिव आ ही जाता है।वही पी एच सी मैनेजर अनिल जी ने बताया कि लोग बहुत ही लापरवाही भी कर रहे है।प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाने आते है जब बोला जाता है कि पहले जांच करा लीजिये तब दिखायेगा तो बोलते है कि हमारा कोरोना भईल बा, चलल बाड़ बुरबक बनावे हम ना जांच कराईब।कोरोना के जंग से पूरी दुनिया तबाह है और मुश्किल दौर से गुजर रहा है लेकिन कुछ लोग है जो इसकी कुछ समझने को तैयार ही नही है।सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन को मानने को भी तैयार नही है ऐसे में सरकार क्या कर सकती है।फिर भी कुछ लोग है जो सरकार पर दोश मढ़ने को दिन रात तैयार है।