
गड़हनी के काउप में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
विशाल दीप सिंह/गड़हनी:- स्थानीय प्रखंड के काउप खेल मैदान में ग्रामीणों के सहयोग से एक दिवसीय नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।जिसका विधिवत उद्घाटन भोजपुर सह बक्सर एमएलसी राधाचरण साह ने फीता काट कर किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से खिलाड़ियों में ऊर्जा मिलता है,ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने कहाँ की समय कम बचा हैं फिर भी कला एवं संस्कृति मंत्रालय को लेटर लिख खेल मैदान की कायाकल्प किया जाएगा।बतादें की नाइट टूर्नामेंट में 8 टीम भाग लिया था जिसमे बलीगांव व चौबेपुर ने फाईनल मैच खेला।चौबेपुर 6 ओवर में 33 रन बनाया बाद में बलीगांव ने 4 ओवर में ही मैच जीत लिया।